Sunday, September 30, 2007

जब तक क्षितिज ना मिल जाये

जब तक क्षितिज ना मिल जाये, तब तक चलना है,
ज़मीं को ना मिला दें आसमान से तब तक चलना है।

सूरज को है गुमान, है वो आसमां पे,
आसमान को ज़मीं पे ना ला दें तब तक चलना है।

कल खेलेगा सूरज संग हमारे, बैठेगा चांद आंगन अपने,
हो जाये इतने ऊँचे, ना छूटे कुछ भी ऊँचा, तब तक चलना है।

ना रुकेंगे कभी चलते चलते, ना थमेंगे कभी बढ़ते बढ़ते,
लहू में उतरेगी जब तक साँस तब तक चलना है।

चलते चलते जब रुकने लगें, बढते बढते एक रोज़ जब थमने लगें कदम,
मिल ना जाये एक जिन्दगी और चलने को तब तक चलना है.............

6 comments:

Avnika said...

Congratulation. I greatly admire and appreciate your work. Its so down to earth and close to a common man.

Unknown said...

jay ho belha ki.........

Joey said...

Good Work ...

Your quotes have always beena source of inspiration...

Keep up the Good Work..

Rahul said...

chalte raho ...chalte raho ....
chitiz ko milna hi padega ..

Unknown said...

Truely very inspirational...

Praveen Verma ~ alok said...

very nice sir...full of inspiration