चूहे ने देखा एक सपना,
बन गया वो जंगल का राजा।
बोला वो सबको है आना,
मेरे घर पे लेके बाजा।
बिल्ली आयी जल्दी आगे,
बोली शेर ही है यहाँ का राजा।
सुनके ये चूहे ने उठायी मूंछ,
बोला शेर की खींचूंगा पूँछ।
चूहे की सुन ये ललकार,
शेर ने लगायी जोर की दहाड़।
शेर को देख उड़ गए होश,
चूहे राजा भागे सब छोड़।
बोला माफ़ करो महाराज,
आप ही करो यहाँ पर राज।