Friday, January 7, 2011

आज मेरी बीवी खेत पे रोटी लेके आई थी ....

आज मेरी बीवी खेत पे रोटी लेके आई थी,
कुछ रात की सब्जी, कुछ रोटियां, एक प्यार के लिफाफे में,
यहाँ इस शहर में खेत नहीं हैं, ऊंची ऊंची इमारतें हैं,
जहाँ मै रोज़ काम किया करता हूँ और मेरा हल मेरा लैपटॉप है,
बड़ी सर्द हवा में, धुधली सी सुबह में रिक्शे पे ठिठुरते ही आई थी,
हमने चाय भी पी ,चाय पीना रवायत ही नहीं ज़रूरी भी था,
आज मेरी बीवी खेत पे रोटी लेके आई थी...............